उत्तराखंड में अब पेराई सत्र की विधिवत शुरुआत होते ही राज्य की सभी सरकारी चीनी मिलें चालू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला शुगर मिल के वर्ष 2017-18 के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के मुताबिक किसानों को पिछले पेराई सत्र के गन्ना मूल्य का लगभग पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का जो कुछ बकाया शेष होगा उसका भुगतान दिसंबर तक कर दिया जाएगा। किसानों को गन्ने की उन्नत किस्म व उन्नत बीज पर ध्यान देना होगा।
प्रदेश में पेराई सत्र पूरी तरह से शुरू हो चुका है, मुख्यमन्त्री का विधानसभा क्षेत्र होने के नाते खुद सीएम त्रिवेन्द्र रावत डोईवाला शुगर मिल पहुंचे और एकमात्र बची रह गई डोईवाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करके किया.