स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन!

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के 17 वर्ष पूरे होने के मौके पर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ इस दिन को मनाया जा रहा है। जहां सरकार ने इस अवसर को भव्य बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने भी अपने अस्तित्व में आने के इन दिन को यादगार बनाने के लिये देहरादून पुलिस लाइन में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तराखंज राज्य स्थापना के 17 साल पूरे होने पर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है। राजधानी देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड समारोह में राज्यपाल के.के पॉल ने परेड की सलामी ली। राज्यपाल ने आंदोलनकारी शहीदों को नमन करने के साथ ही सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था प्रसंशनीय है। यदि कानून व्यवस्था बेहतर होगी तो राज्य में पूंजी निवेश भी बेहतर होगा। पर्यटन की दिशा में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थापना दिवस पर ईमानदारी से मूल्यांकन किया जाना चाहिए कि अपेक्षाओं पर हम कितना खरा उतरे। प्राकृतिक आपदाओं को झेलने के बावजूद उत्तराखंड तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है

वही इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों के बलिदान को बेकार जाने नहीं दिया जाएगा। सरकार की नियत साफ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। साथ ही पारदर्शिता पर भी ध्यान रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here