इस फिल्म ने हफ्ते भर में बटोरे 200 करोड़, जानें क्या है खास!

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन ने कमाल कर दिया है, फिल्म गोलमाल अगेन ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में दुनियाभर में 203 करोड़ रुपए की कमाई की है। निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि मुझे खुशी है कि गोलमाल अगेन ने इस दीवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कराहट बिखेरी है। मैं गोलमाल श्रृंखला की सफलता और उसे मिले प्यार के लिए दर्शकों को धन्यवाद देता हूं। बता दें कि यह फिल्म दिवाली के एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारों ने लोगों का दिल जीत लिया।


शेट्टी की इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि यह फिल्म रोहित की मशहूर गोलमाल सिरीज की चैथी फिल्म थी। यह फिल्म भूतप्रेत पर आधारित कॉमेडी फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here