पूर्व डीएम ने योगी सरकार से किया सवाल, क्या अब भ्रष्ट नेताओं को भी सलाम करवाएंगे?

उत्तर प्रदेश सरकार का एक नया आदेश इन दिनों चर्चा का विषय है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के अधिकारियों से कहा है कि वे मंत्री और विधायकों का खड़े होकर स्वागत करें। सरकारी आदेश के मुताबिक अधिकारियों को सांसद, विधायकों को चाय नाश्ता कराने को भी कहा गया है। आदेश के मुताबिक विधायक, सांसद जब मीटिंग के बाद निकले तो उन्हें उच्च सुरक्षा मुहैया कराई जाए। राज्य सरकार के इस आदेश के खिलाफ अफसरों ने ही अब आवाज उठानी शुरू कर दी है।
सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोलने वाले पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछा है कि क्या अब अधिकारियों को अपराधियों को भी सैल्यूट मारना पड़ेगा। क्या अब जिले के एसपी-डीएम को अपराधियों से भी चाय नाश्ता पूछना पड़ेगा।

आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सवाल किया है कि क्या अब डीपी सिंह जैसे अपराधी छवी वाले विधायकों के सामने भी अधिकारियों को खड़े होकर सैल्यूट मारना पड़ेगा। पढ़िए आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का फेसबुक पोस्ट..

पाँव लगें, VIP ‘श्रीमन’ के ……. ‘कुर्सी’ पर चिपके रहने का आशीर्वाद मिलेगा !

अधिकारी कुर्सी छोकर नमस्ते करें,नहीं तो दंडित होंगे…..क्या डीपी यादव जैसे अपराधी या फिर प्रजापति जैसे भ्रष्ट/बलात्कारी को भी ये सम्मान मिले ?  २००७ में यह नियम बना था कि अधिकारीगण विधायकों /जंप्रतिनिधियों को खड़े होकर नमस्ते करेंगे, चाहे वह अपराधी ही क्यों न हो !!

गौरतलब है कि सूर्य प्रताप सिंह ने बदायूं का डीएम रहते हुए विधायक डीपी यादव को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया था। तब डीपी यादव को नमस्कार नहीं करने के लिए इस बाहुबली नेता ने विधानसभा में उनकी शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here