सीएम ममता बनर्जी की जान को खतरा, हत्या के लिए व्हाट्सऐप पर दी 65 लाख की सुपारी

बड़ी खबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जान को खतरा है। इसका अंदाजा इसी बता से लगाया जा सकता है कि उनकी हत्या के लिए 65 लाख रुपये की सुपारी दी गई है। पुलिस ने मामले की संजीदगी को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ममता बनर्जी की हत्या को मैसेज व्हाट्सऐप के जरिए भेजा गया है। यह मैसेज बेहरमपुर में एक छात्र को व्हाट्सऐप पर मिला है। मैसेज मिलते ही छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो हड़कंप मच गया। इस वाकये के बाद सीएम ममता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मीडिया में आई रिपोर्ट की मानें तो ममता की हत्या की सुपारी देने वाले ने लिखा है, ‘मैं भारत में इस काम में सहायता के लिए 100,000 डॉलर (65 लाख रुपये) देने को तैयार हूं। इस मामले में आपकी सुरक्षा की गारंटी मेरी होगी। चिंता की कोई बात नहीं, बस तैयार हो जाओ। इस मैसेज को पढ़ने का बाद बेहरमपुर के छात्र के होश उड़ गए। उसने उसके जबाव में थोड़ा इंतजार करने का समय मांगा।

इस पर बेहरमपुर के स्टूडेंट ने उसे इंतजार करने को कहा. जिसके बाद फ्लोरिडा से लैटिन ने लिखा- ‘ओके. जो भी करना हो जल्दी करो. 100,000 डॉलर अपने हाथ से जाने मत दो. नहीं तो मैं किसी और को इस काम के लिए बोलूंगा.’ इस पर बेहरमपुर के स्टूडेंट ने लिखा- ‘नो थैंक्स.’ उसी दिन दोपहर 2.46 बजे वह लैटिन दोबारा ऑनलाइन हुआ. उसने बेहरमपुर के स्टूडेंट को मैसेज किया कि तुम लूजर हो. इसके बाद उसने लिखा कि वह भारत आने वाला है. जब बेहरमपुर के स्टूडेंट ने लिखा कि वह अपने देश से प्यार करता है और इसे बर्बाद नहीं करना चाहता.
इसके बाद बेहरमपुर के घबराए छात्र ने नो थैंक्स लिखकर मना कर दिया। इसके बाद छात्र ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लोरिडा के नंबर और उसे चलाने वाले की खोज की जा रही है। इसके लिए अमेरिकी जांच एजेंसी से भी संपर्क साधा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here