

मीडिया में आई रिपोर्ट की मानें तो ममता की हत्या की सुपारी देने वाले ने लिखा है, ‘मैं भारत में इस काम में सहायता के लिए 100,000 डॉलर (65 लाख रुपये) देने को तैयार हूं। इस मामले में आपकी सुरक्षा की गारंटी मेरी होगी। चिंता की कोई बात नहीं, बस तैयार हो जाओ। इस मैसेज को पढ़ने का बाद बेहरमपुर के छात्र के होश उड़ गए। उसने उसके जबाव में थोड़ा इंतजार करने का समय मांगा।
इस पर बेहरमपुर के स्टूडेंट ने उसे इंतजार करने को कहा. जिसके बाद फ्लोरिडा से लैटिन ने लिखा- ‘ओके. जो भी करना हो जल्दी करो. 100,000 डॉलर अपने हाथ से जाने मत दो. नहीं तो मैं किसी और को इस काम के लिए बोलूंगा.’ इस पर बेहरमपुर के स्टूडेंट ने लिखा- ‘नो थैंक्स.’ उसी दिन दोपहर 2.46 बजे वह लैटिन दोबारा ऑनलाइन हुआ. उसने बेहरमपुर के स्टूडेंट को मैसेज किया कि तुम लूजर हो. इसके बाद उसने लिखा कि वह भारत आने वाला है. जब बेहरमपुर के स्टूडेंट ने लिखा कि वह अपने देश से प्यार करता है और इसे बर्बाद नहीं करना चाहता.
इसके बाद बेहरमपुर के घबराए छात्र ने नो थैंक्स लिखकर मना कर दिया। इसके बाद छात्र ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लोरिडा के नंबर और उसे चलाने वाले की खोज की जा रही है। इसके लिए अमेरिकी जांच एजेंसी से भी संपर्क साधा जा रहा है।