जानिए : आखिर क्यों है जनता के चहेते IPS अधिकारी जन्मेजय खंडूरी!

नशे के कारोबारी और क्रिमनल्स पर खौफ पैदा कर जनता के चहेते बने आईपीएस अधिकारी व नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी उत्तराखंड में चर्चित अधिकारी बने हुए है। उनक़े काम करने का तरीका और ईमानदार अधिकारी की छवि नैनीताल की जनता उनकी तारीफे करती नहीं थकती है। बल्कि लूट,चोरी ,वाहन चोरी ,हत्या,वन्य जीव तस्करी की कई घटनाओ के खुलासे पर पुलिस के आला-अधिकारी भी उनके कामो को लोहा मानते है।

जनता से लेकर आला अधिकारियो के बने चहेते

 रविवार को नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने माओवादी नेटवर्क का बड़ा फर्दाफाश किया है जिसमे उनके नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने 50 हजार का इनामी माओवादी देवेंद्र चम्याल व महिला साथी भगवती भोज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी माओवाद से संबंधित पर्चे बाँटकर पंचेश्वर बांध निर्माण के विरोध करने की योजना बना रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि अरेस्ट नामी-गिनामी माओवादी देवेंद्र चम्याल को उत्तराखंड पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसिया खोज रही थी। इस पर माओवादी ट्रेनिंग कैंप चलाने संगीन अपराध करने का आरोप है। इस खुलासे पर डीजीपी अनिल रतूड़ी एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी और उनकी टीम की भरपूर प्रशंसा करते हुए उनकी टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

यही नहीं आईपीएस अधिकारी जिले में हुई कई लूट,चोरी,वाहन चोरी ,हत्या,साइबर क्राइम की घटनाओ का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने नशा कारोबारियों और अवैध खनन कारोबारियों पर कार्यवाही कर जनता के बीच अपनी ईमानदार अधिकारी छवि बनाई है इसके आलावा एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी युवाओ को नशे की लत से बचाने के लिए कई संस्थाओ की मदद से विभिन्न स्कुल कालेजों नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला रहे है।

लोगो की बचाई जान

 स्थनीय लोगो का कहना है कि दिन हो या रात एसएसपी जन्मेजय खंडूरी अपनी डयूटी पर हमेशा मुश्तैद रहते है पिछले दिनों की बात करे अंतिम संस्कार करने गए 20-25 लोग तेज बहाव की वजह से नदी के बीचो-बीच फंस गए थे। भारी बरसात के बावजूद एसएसपी खंडूरी मोके पर पंहुचे और उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को साथ लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, करीब 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह करीब 5:00 बजे नधौर नदी के तट पर फसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया। सुरक्षित निकले गए लोगो ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और उनकी टीम की खूब प्रशंसा की थी। ऐसे तमाम किस्से और उदहारण है जिसको लेकर नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी जनता के चहेते और उत्तराखंड में चर्चित आईपीएस अधिकारी बने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here