
पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने अपने सरकार के हर मंत्री से उनकी संपत्ति का ब्यौरा माँगा था, तो इसी के चलते कांग्रेस ने फिर से अपना दाव खेलते हुए पीएम साहेब से उनकी संपत्ति का व्योरा मांग डाला. इसमें हमारे प्रधानमंत्री भी कहा पीछे रहने वाले हैं. एक वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी कर पीएम मोदी ने बताया की उनके पास 1.4 लाख रुपये नगद हैं, जो वित्त वर्ष 2014-15 में घोषित किये गए 4700 रुपये से 47 गुना ज्यादा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में 2015-17 के दौरान 42 % का इज़ाफ़ा हुवा है और उनकी संपत्ति 1.41 करोड़ से 2 करोड़ रुपये हो गयी है. वहीँ देश के आर्थिक स्थिति से गिरावट दर्ज की गयी.
पीएम मोदी राजनीति में एक्टिव रहने के लिए भले ही फेसबुक, ट्विटर जैसे मॉडर्न सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करके पब्लिक तक पहुंच बढ़ाते हो, लेकिन निवेश आम आदमी की तरह करते हैं. PM मोदी ने आम लोगो की तरह गोल्ड, LIC, बांड और प्रॉपर्टी जैसी चीज़ों में निवेश कर रखा है. पीएम मोदी की गांधीनगर में एक संपत्ति भी है जिसकी कीमत 13 साल में 25 गुना बढ़ चुकी है. पीएम मोदी NSC, इंफ़्रा बांड, और LIC जैसे पॉपुलर सेविंग टूल्स यूज़ करते हैं.