बड़ी खबर : बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून दौरे के बाद उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट में खाली दो मंत्री पदों को जल्द भरे जाने की अटकलों का बाजार फिर से गर्म है। चर्चा है की उत्तराखण्ड मंत्रिमण्डल में विस्तार के साथ-साथ जल्द इक्कादुक्का फेरबदल हो सकता है। सोशल मिडिया में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक आगामी 25 सितंबर को सरकार से जुड़े पार्टी नेताओं को दिल्ली में मोदी के दरबार में हाजरी देनी होगी। वैसे तो अमित शाह से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी कैबिनेट विस्तार करना है। लिहाजा कयास लगाए जा रहे है कि कौन-कौन से विधायको को मंत्री पद की जिम्मेवारी मिलेगी। वैसे तो दो मंत्री पद पाने वालो की लम्बी-चौड़ी लिस्ट है। लेकिन इस लिस्ट में कुमाऊं और गढ़वाल के दो तेज-तर्रार और युवा विधायकों को मंत्री पद मिलना यह माना जा रहा है
भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी
हम बात कर रहे है खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी की। पुष्कर सिंह धामी पार्टी में साफ छवि , कुशल नेतृत्व और युवा नेता के रूप के लिए जाने जाते है। छात्र राजनीती से लेकर खटीमा से दूसरी बार विधायक बने पुष्कर सिंह धामी की पार्टी में मजबूत पकड़ है। चर्चा है की युवा होने के साथ-साथ उनके राजनितिक अनुभव को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी को मंत्री पद मिलने की पूरी संभावना है।
विधायक ऋतू खंडूरी
वंही अगर मंत्री पद के दूसरे संभावित चहेरे की बात करे तो इसमें नाम आता है ऋतू खंडूरी का। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर से पहली बार विधायक बनी ऋतू खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रिटायर्ड मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी है हर कोई जानता है कि भुवनचंद्र खंडूरी की कुशल नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में भष्ट्राचार पर लगाम लगाने के आलावा कई ऐतिहासिक काम किए और आज भी लोग उनकी मिसालें देते है। उम्मीद जताई जा रही है की उनके पिता के अनुभवों को देखते हुए पार्टी ऋतू खंडूरी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर विश्वास जता सकती है।