बड़ी खबर : देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान हुआ है. इस दौरान सांसदों ने मतदान करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखा जा रहा है. दोपहर तीन बजे तक 97 प्रतिशत यानि कुल 785 निर्वाचकों में से 761 वोट डाले जा चुके हैं. सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सत्तारूढ़ एनडीए खेमे की तरफ से प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू ने मतदान किया. पीएम मोदी तो सुबह 10 बजे से पहले ही वोटिंग लाइन में दिखाई दिए. राजनाथ सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस दौरान कहा कि हमको वेंकैया नायडू की एक जगह पर कमी खलेगी लेकिन दूसरे स्थान पर उनको सक्रिय रूप से देखने का मौका मिलेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मतदान किया.
इसके आलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी समेत कई कांग्रेस के संसद और राज्य सभा सांसदों ने भी वोट डाले…वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं. 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे.