राष्ट निर्माण व नशा विरोधी अभियान में पुलिस का करे सहयोग :मानसी

बड़ी खबर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम से हार गई हो लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हार के बावजूद देश वासियो का दिल जीत लिया है यही वजह है की आज पुरे देश में महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है देहरादून पुलिस लाइन देहरादून में भारतीय महिला किक्रेट टीम की खिलाडी मानसी जोशी के सम्मान में एक समारोह आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा मानसी जोशी व उनके कोच विरेन्द्र सिंह रौतेला को फूलो का गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों द्वारा मानसी जोशी जी का अभिवादन कर उनकी सफलता के राज के विषय में प्रश्न पूछे गए।  जिसके संबंध में मानसी जोशी द्वारा बताया गया कि कठिन परिश्रम व मेहनत के जरिये उनके द्वारा यह मुकाम हासिल किया गया है। उनके द्वारा सभी दून वासियों से अपील की गयी कि “सडक को सुरक्षित बनाने में जनपद पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अनमोल है सडक पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाए, नशे से दूर रहे , राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें व दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान से जुडे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मानसी जोशी की सराहना करते हुए अपेक्षा की कि वह भविष्य में भी देश व जनपद का नाम इसी तरह रोशन करेंगी। उक्त कार्यक्रम
के पश्चात पुलिस लाइन देहरादून के प्रांगण में मानसी जोशी जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात, ए0एस0पी0/क्षेत्राधिकारी सदर/नगर व विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्रा व रिकू्ट महिला आरक्षी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here