बड़ी खबर :मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज बद्रीपुर क्षेत्र में स्थित अनाथ और बेसहारा लोगों के लिए संचालित किए जा रहे ‘अपना घर’ में बच्चों और महिलाओं के मध्य, प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को रेडियो पर सुना । इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जब बोलते हैं तो हृदय से आवाज निकलती है प्रधानमंत्री ने बाढ़ पर चिंता प्रकट की है और भारत छोड़ो आंदोलन का भी जिक्र किया है जिसके 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे बोलते हुए कहा की गरीबी बेरोजगारी के खिलाफ मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री ने आहवाहन किया है जिससे हजारों नौजवानों की दिशा सोच बदली है इस मोके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मौजूद रहे