डग्गामारी के विरोध में सिटी बसों की हड़ताल,500 बसों के पहिये थमे!

देहरादून/ ब्रेकिंग : सिटी बस और प्राइवेट बसों के पहिये थमने के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पिछले 3 दिनों से चल रही हड़ताल के बाद आज लगभग 500 बसों के पहिए पूरी तरह से जाम हो गए सिटी बस और प्राइवेट बस एसोसिएशन का कहना है कि जिले में अवैध रूप से डग्गामार वाहन चल रहे हैं जिसमें विक्रम और टेम्पो सहित  भारी तादात में वाहन चल रहे हैं एसोसिएशन का आरोप है कि जब तक इन विक्रम पर रोक नहीं लगेगी तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे
बसों की हड़ताल के बाद देहरादून में आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज आरटीओ ऑफिस में तमाम बस ऑपरेटरों ने आरटीओ के आगे ना केवल धरना दिया बल्कि विरोध प्रदर्शन भी किया उन्होंने कहा कि यह हड़ताल अगर विभाग को जल्दी खत्म करनी है तो अवैध रुप से चल रहे विक्रम और दूसरे  वाहनों पर जल्द रोक लगानी होगी
उधर विक्रम एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर बस संचालकों के दबाव में अब किसी विक्रम का चालान या सीज करने की कोशिश कि गई   तो उसके गंभीर परिणाम होंगे उन्होंने साफ कह दिया है कि अभी तो सिर्फ देहरादून में बस संचालन बंद हुआ  है अगर उनके ऊपर कोई भी कारवाई की गई तो पूरे प्रदेश में विक्रम एसोसिएशन हड़ताल करेगी दरअसल प्राइवेट बस संचलको ने आरोप लगाया है कि किसी भी विक्रम के पास नही है स्टेट कैरिज का परमिट ओर बिना स्टेट कैरिज परमिट के विक्रम चलाना अवैध है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here