अभी.अभी :-कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज मृतक किसान के घर पहुँच कर परिजनों को घटना पर दुःख जताते हुए फौरी तौर पर की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है
प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के निर्देश पर कोँगेस की एक टीम ने प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में शामिल साबसिंह सजावण, नरेन्द्र चंद रमोला, राजेश्वर बडोनी ने ग्राम स्वाडी पटी बमुन्ड चम्बा टिहरी के मृतक किसान राजूकुमार के घर जाकर उनके परिवार ओर नादान बच्चो को ढान्ड्स बँधवाया…मृतक राजूकुमार की पत्नी रोशनी देवी ओर 7 बच्चे उदयवीर ,जस्पाल ,आरती ,आशा ,सरिता ,अनिता..के पालन पोषण के लिये कोई नहीँ है..राजूकुमार की पत्नी ने टीम के सदस्यों को बताया कि मेरे पति पर जिला सहकारी बैंक का ओर उत्तरांचल ग्रामीण बैंक का कर्ज था ओर बैंक वाले कई बार उनके घर पर आ गये थे ओर कर्ज वापसी के लिये दबाव बना रहे थे ओर एक समय सीमा दी थी एक दो दिन बाद वह समय सीमा ख़त्म हो रही थी..इसी दबाव मे आकर उनके पति राजूकुमार ने कीटनाशक पी जान दे दी….राजूकूमार की एक कच्ची झोपड़ी है.जिसे पक्का करने के लिये आगे काम स्वम राजूकूमार कर रहा था…..दुखद यह है कि अभी तक शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा राजूकुमार के घर नहीँ आया ओर अंत्येष्टि के लिये ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर अंत्येष्टि की