कँहा परेशान है दुकानदार,चोरनी अंटियो के गिरोह से ?

उत्तराखंड में इन दिनों दुकानदार कुछ चोर अंटियों से परेशान है।दुकानदारों में आंटियों का खोफ इस कदर है कि हर आने जाने वाली महिला को वो शक की नजर से देखने पर मजबूर है। सिर्फ दुकानदार ही नही पुलिस भी दुकनदार की टेंसन बनी इन आंटियों की खोजबीन में दिन रात एक करे हुए है ।दरसल इन आंटिया का चोर गिरोह है।
दरसल श्रीनगर की वीरचन्द सिह गढवाल मार्ग के मेरठ ज्वेलर्स के यहा दिन दहाडे चोरी हो जाती है ।चोरी भी  लाखो रूपये की होती है। जिसमे 3 सोने की चेन ,2 पेन्डल यह चोर आंटिया ले उड़ती है । यह चोरनिया इतनी चालाक है की दूकान के स्वामी को चोरी की भनक तक नही लगी।चोर अंटिया दूकान के अन्दर नो लोगो की गैग बना कर दूकान मे दाखिल होती है। कुछ महिलाओ ने दुकानदार को बातो में उलझाया।और कुछ ने सोने के सामानों पर हाथ साफ किया।पिछले कई दिनों से श्रीनगर नगर और आसपास की दुकानो पर छोटी मोटी चोरी करने वाले इन अंटियों के गिरोह ने इस बार सुनार की दुकान पर दिनदहाड़े ऐसा हाथ साफ किया कि लाखों रुपये के जेवरात पल भर में ही वो ले उड़ी अब घटना घट जाने के बाद सीसीटीवी के सहारे इन महिलाओं को खोजा जा रहा है ।
 इस गैंग में सभी महिलाओ अलग अलग अपनी भूमिका निभाती रहती है।कुछ महिलाए बाहर खड़ी होती तो कुछ खरीदारी के बहाने माल को ठिकाने लगाने में लगी रहती है।यह सब वारदात हो जाती है और दुकानदार बेचारा इन्हें ग्राहक समझ कर डील करता रहता है। दूकानदार को चोरी का आभास हुआ तब तक चोर अपना काम को अंजाम देकर दुकान से नौ दो ग्याहर हो गई हालांकि ये चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे केद हो गई। यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी ऐसी ही महिलाओं ने श्रीनगर के बाजार में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है ।इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी कई और दुकानदार इनके पीड़ित है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here