
राज्य में बढ़ते सड़क हादसों पर रोकधाम के लिए पहली बार परिवहन थाने खोलने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भी सहमति जता चुके हैं, जिसके बाद परिवहन अधिकारियों ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। शुरुआत में दुर्घटनाओं की दृष्टि से सबसे संवेदनशील चार जिलों में यह थाने खोले जाएंगे।लेकिन असली मसला सीज किए गए वाहनों को रखने का है। अभी परिवहन विभाग नियम तोड़ने वाले वाहनों को पुलिस थानों में बंद करता है। पुलिस की कार्रवाई में भी सीज वाहनों को थाने में रखा जाता है, इसके चलते थानों में जगह कम पड़ जाती है। इसके चलते कई बार टीमें केवल वाहनों को चालान कर छोड़ देती हैं।
परिवहन विभाग की टीम द्वारा सीज किए जाने वाले वाहनों की संख्या घटी है। 2015-16 में चेकिंग में 1577 वाहनों को सीज किया गया था, यह आंकड़ा 2017-18 में घटकर 1301 में रह गया है। जबकि, चालान की संख्या बढ़ी है। पिछली बार टीमों ने 11,521 वाहनों का चालान किया था, इस बार चालान की संख्या 11,780 पर पहुंच गई है। आंकड़े बताते हैं कि नियम तोड़ने वाले वाहनों को सीज करने में कमी आई है



