प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार रात कहा कि अमेरिका की आगामी यात्रा के दौरान उनका लक्ष्य द्विपक्षीय साझेदारी के लिए ‘भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण’ विकसित करने और पहले से सुदृढ़ तथा विस्तृत संबंधों को और मजबूत बनाना होगा.
फेसबुक पर पोस्ट किए एक बयान में मोदी ने कहा कि वह ट्रंप के न्योते पर 25 जून से दो दिन के लिए वॉशिंगटन यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने लिखा ‘राष्ट्रपति ट्रंप की और मेरी इससे पहले फोन पर बातचीत हुई है। हमारी बातचीत में अपने लोगों के परस्पर लाभ हेतु सर्वांगीण सकारात्मक संबंधों को आगे ले जाने के साझा इरादे पर बात हुई।