देहरादून : आंदोलनरत अतिथि शिक्षक पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर परेड मैदान स्थित धरना स्थल से सीएम आवास कूच को निकले । इस दौरान पुलिस ने उन्हें सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिस पर अतिथि शिक्षक बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने के लिए जोर आजमाइश करने लगे। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
अतिथि शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकार व पानी की बौछार कर उन्हें पीछे किया। धक्का-मुक्की में कई अतिथि शिक्षकों को चोट भी लगी और कुछ महिला शिक्षक बेसुध हो गईं। जिसके बाद अतिथि शिक्षक वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने 497 अतिथि शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 120 महिलाएं शामिल हैं।