1993 के मुंबई बम धमाके के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम की स्वास्थ्य हालत गंभीर बताई जा रही है. 1993 के मुंबई बम धमाके के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम की स्वास्थ्य हालत गंभीर बताई जा रही है.
ऐसी अटकलें लग रही हैं कि कुख्यात गैंगस्टर और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम नहीं रहा, कुछ पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स ने यह भी कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबर भी आई। दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया है। उनका कहना है कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है। उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर अफवाह है।
दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंपा चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था। लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है।