सिद्धपीठ मां धारी देवी के नए मंदिर का स्ट्रक्चरल संबंधी कार्य सोमवार को पूरा हो गया। माँ धारी देवी का मंदिर श्री नगर से लगभग 14 किमी दूर कलियासौड़ में स्थित हैं. वर्ष 2013 जून की आपदा से डूब क्षेत्र में आ गया था मंदिर.
श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की अलकनंदा नदी में बनी झील के कारण वर्ष 2013 में डूब क्षेत्र में सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर के आने से पुराने मंदिर से लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर नए मंदिर का शिखर का टॉप है। पुराने मंदिर से अब इस नए मंदिर में लगभग 21 मीटर की ऊंचाई पर मां धारी देवी की मूर्ति प्रतिष्ठित होगी।
अलकनंदा हाइड्रो पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से लगभग छह करोड़ की लागत से इस नए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। धारी देवी मंदिर के निर्माण कार्य का जिम्मा संभाले एएचपीसी कंपनी के अभियंता सत्यजीत खंडूड़ी ने बताया कि आगामी मई अंतिम सप्ताह से मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा। जिसके बाद मां की मूर्ति विधिवत प्रतिष्ठित की जाएगी।