हरिद्वार में दो दिन पहले लगाई गई डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा गिरी

हरिद्वार के लक्सर जोन के खानपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में आधी रात के बाद किसी शरारती तत्व ने अंबेडकर की मूर्ति को गिरा दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति को गिरा देखा तो उनमें रोष फैल गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। एसडीएम ने बताया कि दो दिन पहले ही प्रतिमा लगाई गई थी।

दो दिन पहले लगाई गई डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा गिरी

सूचना पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और सीओ चन्दन सिंह बिष्ट की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पंहुचा तथा ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर किसी तरह शांत किया।

प्रशासन ने कहा है कि हो सकता है प्रतिमा का वजन अधिक होने के कारण यह स्वयं गिर गयी हो । ग्रामीणों को समझा दिया गया है पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। और मौके पर नई प्रतिमा लगवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। किसी भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर गांव पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here