सचिवालय में सुधार की काफी गुंजाइश : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी सचिवालय में सुधार की काफी गुंजाइश बची है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। यहां तक कि एक फाइल को मंत्री तक पहुंचने के लिए सात कुर्सियों से होकर गुजरना पड़ता था। सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए कहा है कि इन सात स्टैप को कम करते हुए तीन स्टैप तक सीमित किया जाए।

शराब के विरोध के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब को प्रोत्साहन नहीं देगी, साथ ही लोगों से अपील करेगी कि वह शराब का सेवन न करें। हालांकि, सरकार अगले पांच साल में इस मसले पर ठोस कदम उठाएगी।

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। भाजपा कैंट विधानसभा की ओर से आयोजित सीएम के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से भले ही वह कठोर नजर आते हैं, लेकिन अंदर से नियत साफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here