हमारा गुस्सा ऐसा होता है तो छोटी सी बात को बड़ा देता है जो आग में घी का काम करता है। हम एक-दूसरें से चाहे जितना झगड़े लेकिन एक लिमिट में रह कर जिससे हमारे बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएं और हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएं। हम आपको ऐसे झगड़ो के बारें में बता है जिससे हमें हमेशा बचकर रहना चाहिए। क्योकि यह झगडें हमारें रिश्तों में खटास ला सकते है

1. अगर आपको जलन हो रही हो

ईर्ष्या या जलन ऐसी भावना है जिसके चलते आप ऐसा कुछ कह या कर बैठते हैं कि आपका पार्टनर आपसे मुंह फेर लेता है। अगर आपके संबंधों की बुनियाद ठोस है लेकिन आप खुद को असुरिक्षित महसूस करते है क्योंकि आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताता है तो इससे जलकर इसे इशू न बनायें बल्कि आराम से बैठकर उससे इस बारे में प्यार से बात कर लें। अपने पार्टनर को झगड़ने की बजाय संदेह का लाभ दें और खुश रहें।

2. छुट्टी पर यात्रा का प्लान जल्दी से बनाएं

अगर आप दोनों ने सैर सपाटे के लिये लंबी छुट्टी ली है तो फ़ौरन यात्रा का प्लान बना लें वर्ना बाद में इसी बात को लेकर कि कहां जाएं, झगड़ा हो जाता है। अपनी यात्रा के बारे अपने ससुराल वालों को भी इस बारे में बता दें ताकि ऐन वक्त पर वो घर में टपकर आपकी छिट्टियां बरबाद न कर दें।

3. अपने झगड़े में तीसरे पक्ष से

कभी भी आपसी बहस या झगड़े में किसी तीसरे को पक्ष लेने को मत कहो भले ही वो करीबी दोस्त हो या फिर परिवार का सदस्य। इससे परिवार या दोस्ती में मतभेद पैदा हो सकता है।

4. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा

अगर आपके पार्टनर से ग़लती से आपका प्रिय चाय-मग तोड़ दिया या फिर फोन से कोई मैसेज डिलीट कर दिया तो नाराज़ होने की ज़रुरत नही है। ख़ासकर तब तो बिल्कुल नहीं होना चाहिये जब पार्टनर ने माफी मांग ली हो। आपका पार्टनर परफैक्ट हो सकता है लेकिन वो भगवान तो नहीं है कि उससे ग़लती न हो। सभी ग़लती करते हैं। छोटी सी बात को बड़ा बनाने से बेहतर है उसे भूलकर आगे बढ़ना।

5. अपनी खीज दूसरों पर उतारना

ऑफिस या घर की चीज अपने पार्टनर पर कभी न उतारे। अक्सर हम ऑफिस या कहीं और का गुस्सा अपने पार्टनर पर उतार देते हैं जिससे संबंध खराब हो जाते हैं। अगर आप ऑफिस से नाराज़ घर लौटे हैं तो कुछ ऐसा कीजिये जिससे आपका मन हल्का हो जाय। या फिर आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात भी कर सकते हैं या फिर उससे आपको थोड़ी देर के लिये अकेला छोड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here