यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बड़ी जीत ने पार्टी का मनोबल दुगुना कर दिया है। अब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में होंने वाले चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर विजय नीति बनाने में जुट गए है।आपको बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुजरात के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक की.इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.
भारत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने गुजरात, राजस्थान और दमन-दीव के सांसदों के साथ मुलाकात की. यह साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक अनौपचारिक मीटिंग थी.”