दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, दिनभर छाये रहेंगे बादल…

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल की बारिश के बाद आज सुबह मौसम में नमी महसूस की गयी. इसी के साथ आसमान में बादल भी छाये रहे. मौसम विभाग के अधिकारियों ने आज दिन में आम तौर पर बादल छाये रहने का अनुमान जताया है. उन्होंने आज दोपहर और शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की है.

राजधानी दिल्ली में आज सुबह साढ़े आठ बजे आद्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान औसम से एक डिग्री अधिक 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

पिछले 24 घंटों के दौरान पालम, लोधी रोड, सफदरजंग और रिज वेधशालाओं में 9.8 मिलीमीटर, 3.8 मिलीमीटर, 2.4 मिलीमीटर और 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि आयानगर वेधशाला से बारिश संबंधी रिपोर्ट नहीं मिली.

अधिकारियों ने आज दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here