लंदन: क्या आप अधिक मर्दाना दिखना चाहते हैं? अगर हां, तो डियोडरन्ट लगाया करें। जी हां, एक नये शोध में कहा गया है कि अपेक्षाकृत कम मर्दाना दिखने या लगने वाले पुरुष डियोडरन्ट लगाकर उल्लेखनीय ढंग से इसमें इजाफा कर सकते हैं। शोध के निष्कर्षो में दिखाया गया है कि महिलाएं दरुगध को लेकर पुरुषों की तुलना में अधिक संवेदनशील व सतर्क होती हैं।
चेहरे से कम मर्दाना दिखने वाले पुरुष डियोडरन्ट के इस्तेमाल से अपनी मर्दानगी बढ़ा सकते हैं।
हालांकि ऐसा कतई नहीं है कि जिन पुरुषों के चेहरे से पहले ही मर्दानगी झलक रही है, अगर वे डियोडरन्ट लगाएं तो उनकी मर्दानगी और बढ़ जाएगी।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टर्लिग की शोधकर्ता कैरोलिन एलन ने कहा, “इसका आशय यह हुआ कि जहां तक सवाल शरीर की गंध का है, तो पुरुष मर्दाना पुरुषों के बराबर पहुंचने के लिए कृत्रिम तरीके से अपना ओहदा ऊपर करने के लिए डियोडरन्ट का उपयोग कर सकते हैं।”
वहीं, पुरुषों ने डियोडरन्ट लगाने वाली महिलाओं को डियोडरन्ट न लगाने वाली महिलाओं से अधिक स्त्रियोचित माना।
एलन ने कहा, “हमारे अध्ययन ने पाया गया है कि जब महिलाएं डियोडरन्ट लगाती हैं, तो यह उनकी स्त्रियोचित शारीरिक महक को बढ़ा देता है।”
शोध ‘एवोलूशन एंड ह्मूमन बिहेवियर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। शोध के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 130 महिला व पुरुष उम्मीदवारों का विश्लेषण किया, जिनका तस्वीरों का उपयोग कर चेहरे की मर्दानगी व स्त्रीत्व से मूल्यांकन किया गया।