बॉडी टैनिंग…ऐसे करें दूर!

0
774

भागदौड़ भरी लाइफ में हम इतना बिजी हो गए है कि खुद के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकाल पाते है। न ही अपनी हेल्थ का साथ दे पाते है और न ही स्किन का। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। इन्हीं में एक समस्या है शरीर में पड़ी टैनिंग की।

सूर्य की यूवी किरणों हमारी स्किन के लिए तो खतरनाक होती है। इससे स्किन कैंसर जैसी समस्याएं भी हो जाती है।  कड़ी धूप के कारण हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है जिससे चेहरे पर कालापन आता है इस कालेपन से चेहरे की खूबसूरती बदसूरती मे बदल जाती है। जोकि टैनिंग कहलाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। लेकिन इनसे थोड़ा सा फायदा मिलने के बाद फिर वहीं समस्या उत्पन्न हो जाती है। या फिर इसके कोई न कोई साइड इफेक्ट हो जाते है।

शरीर में पड़ी टैनिंग से बचने के लिए हम कई घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल करते है। जिससे कि इस समस्या से निजात मिल जाएं।

अगर आपको भी स्किन के कालेपन यानी कि टैनिंग की समस्या हो जाती है तो घबराने कीजरुरत नहीं है। आपके घर में ही मौजूद कई चीजे इस समस्या से निजात दिला सकती है। अगर आपके शरीर में टैनिंग हो गई है और इससे आप तुरंत निजात पाना चाहते है, तो हम आपके एक ऐसे घरेलू उपाय के बारें में बता रहे है। जिससे आप तुरंत टैनिंग से निजात पा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here