कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग,सीएम रावत भी हिल गए!

उत्तराखंड में कांग्रेस के एक और स्टिंग ऑपरेशन ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। भाजपा ने सीएम रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। इस तरह से नेता की खरीद फरोख्त करके कांग्रेस अपना तो नाम खराब कर ही है और राज्य की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करने में लगी है।


भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि  भाजपा के विधायकों की संख्या कम करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भंडारी के साथ सात करोड़ रुपये की डील की और इस्तीफा देने से पहले एक करोड़ रुपये दिए गए। इसके बाद उन्हें दो करोड़ रुपये और दिए गए। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस डील में शामिल दोनों पक्षों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं कांग्रेस नेता दान सिंह भंडारी ने स्टिंग को राजनीतिक चाल देते हुए कहा कि भाजपा भीमतात में कांग्रेस की लोकप्रियता से डर गई है। और इस तरह के घिनौने खेल चुनाव के मौके पर खेल रही है। भंडारी ने कहा कि  यदि यह स्टिंग सही है तो उसमें उनकी आवाज क्यों नहीं है और इसी प्रसारण में कहीं भी कोई प्रश्न नहीं पूछ रहा है और न ही वह उसका जवाब दे रहे हैं। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल और डीजीपी से मामले की जांच कराने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

स्टिंग प्रसारित होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस की इमेज में बड़ा फर्क पड़ सकता है जिसका सीधा असर चुनाव परिणाम पर पड़ेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here