
लखनऊ: यूपी में पहले दौर का चुनाव प्रचार कल शाम को खत्म हो गया. अब कल सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की पहली परीक्षा होगी, जब पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी यूपी में 26 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. जाट वोटर भी निर्णायक भूमिका रखते हैं, इसलिए पार्टियों में वोट के लिए होड़ मची हुई है.
कल पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आखिरी वक्त तक वोट के लिए नेता गुना भाग करने में जुटे रहे. वोट के लिए धर्म और जाति का पूरा हिसाब लगाया जा रहा है.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होने वाली है.
- इस इलाके में विधानसभा की कुल 125 सीट है, जहां पर करीब 17 फीसदी जाट मतदाता हैं.
- इलाके की 51 सीटों पर जाट मतदाता हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.