LIVE: पीएम मोदी ने ली राहुल पर चुटकी, बोले- ‘आखिर भूकंप आ ही गया’

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भाषण दे रहे है। बजट सत्र के छठे दिन आज प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी।

MODI-1-580x395

LIVE UPDATES:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया. पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई घोटाले में भी सेवा का भाव देखता है तो धरती मां भी दुखी हो जाती हैं और भूकंप आ जाता है.
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा है कि हम कुत्तों वाली परंपरा ने नहीं पले हैं. हम देश के लिए जीने की कोशिश कर रहे हैं
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं जनशक्ति से देश का बेटा बना हूं. देश का हर आदमी गरीबों का भला चाहता है.
  • पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देने से पहले लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है.
  • प्रधानमंत्री नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी विपक्षी पार्टियों को जवाब दे सकते हैं. पूर्व सांसद ई अहमद की मौत के निधन को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी दल बजट सत्र में कार्यवाही में रुकावट डाल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here