माओवादियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में ओडिशा के 7 पुलिसकर्मियों की मौत

0
1001

MAOISTS-580x395

भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओड़िशा के कोरापुट जिले में बुधवार को शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. आशंका है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया.

दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस स्यानी ने बताया, ‘‘बारूदी सुरंग की घटना में अभी तक कुल सात लोगों की मौत हुई है.’’ पुलिस ने घटनास्थल से चार शवों को बरामद किया था और तीन अन्य की बाद में अस्पताल में मौत हुई.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को ‘‘कायराना कृत्य’’ बताया. विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ. यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से मुश्किल से एक किलोमीटर के फासले पर है.

स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here