नई दिल्ली: समाजवादी परिवार के झगड़े में आज फिर एक नया मोड़ आ गया. पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा वह 9 फरवरी से समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. इतना ही नहीं मुलायम से जब पूछा गया कि क्या आप एसपी-कांग्रेस गठबंधन को आशीर्वाद देंगे? इसके जवाब में मुलायम ने कहा, ”हां बिल्कुल.” इसी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव एक बार फिर झुक गए हैं.
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव एसपी-कांग्रेस गठबंधन से खुश नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक मुलायम की नाराजगी का आलम ये था कि उन्होंने अपने समर्थकों से गठबंधन खासकर कांग्रेस वाली सीटों पर अपने उम्मीवार उतारने की बात कही थी.