फ्रांस की आइरिस मितेनेयर ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स का ताज …

मनीला: फ्रांस की 24 साल की आइरिस मितेनेयर ने 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया है. हैती की राक्वेल पेलिशियर दूसरे स्थान पर रहीं. मूल रूप से पेरिस की आइरिस दंत शल्य चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब उनका लक्ष्य दांतों और मुख की स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का है.  आइरिस को खाना पकाना, घूमना और स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. वह नॉर्दन फ्रांस के लिली की रहने वाली हैं. भारत की रोशमिता हरिमूर्ति अंतिम 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही.

miss-universe_650x400_51485758205

आइरिस ने सभी को अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और सूझबूझ का फैन बना लिया, फाइनल राउंड में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि इस ताज को जीतने पर वह बहुत गर्व महसूस करेंगी, लेकिन जब उनको विजेता घोषित किया गया तो अपना नाम सुनकर वह बहुत हैरान दिख रही थीं. आइरिस डेंटल स्टूडेंट हैं और कुकिंग का भी शौक रखती है.

miss-universe_650x400_81485759616

भारत की ओर से मिस इंडिया-यूनिवर्स रोश्मिता हरिमूर्ति शामिल हुई थीं, लेकिन वो आखिरी 13 में जगह नहीं बना पाईं. मिस हैटी राक्वेल पेलिसिएर दूसरे और मिस कोलंबिया एंड्रिया तोवार तीसरे नंबर पर रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here