
आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को जोधपुर की कोर्ट ने बरी कर दिया है. 18 साल पुराना ये केस अवैध हथियार रखने को लेकर है.

नई दिल्ली:सलमान खान के वकील ने कहा, ‘आर्म्स एक्ट में सलमान खान बरी हो गए हैं. सरकारी वकील सलमान खान के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश करने में नाकामयाब हुए हैं.
वकील ने कहा, ‘फैसला आने से पहले सलमान खान बहुत डरे और घबराए हुए थे. फैसला सुनने के बाद सलमान खान बहुत खुश हुए और वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर बधाई दी.’ फैसला सुनने के बाद सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा दोनों ने हाथ मिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.



