कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी!

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे है। और ये झटके पार्टी कार्यकर्त्ता और दिग्गज नेता पार्टी से इस्तीफा देकर दे रहे है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ओर उनके बेटे ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल हाथ में पकड़ा था। यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी व उनके बेटे रोहित शेखर की भी कांग्रेस को बॉय बॉय बोलने की खबरें चर्चा में है।  दिनभर अटकलें लगाई जा रही थी कि आज तिवारी बेटे रोहित शेखर के साथ भाजपा में शामिल हो रहे है पर ऐन वक्त मे सब बदल गया। और पीएम की तारीफ करके एनडी लौट आए. एनडी तिवारी ने बुधवार में दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में अमित शाह से मुलाकात की, गुलदस्ता कबूल किया, लेकिन अभी पार्टी ज्वाइन नहीं की.

हालांकि, दिन में उनकी मुलाकात के बाद ये खबरें आईं कि एनडी तिवारी ने अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

दो घंटे में खबर के बदल जाने की असल वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एनडी तिवारी के आने से बीजेपी की छवि खराब होने का जो खतरा था, उसे देखते हुए शायद इस खेल को जानबुझकर खराब किया गया है.

narayan-dutt-tiwari_650x400_61484720770

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here