तिल ही नही तिल का पौधा भी है फायदेमंद, जाने कैसे…

til-580x395

नईदिल्लीः आपने अब तक तिल के फायदों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या तिल के पौधे के फायदों   के बारे में सुना है. जी हां, आज आचार्य बालकृष्ण‍ जी तिल के पौधे के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

दांत में दर्द के लिए तिल का प्रयोग-

  • कमजोर दांत, दांतों या मसूड़ों की समस्या से निजात पानी हो तो इन सबमें तिल लाभकारी है. सुबह के समय 2 से 3 ग्राम तिल लेकर मुंह में रखकर खूब चबाएं और निगल लें. रोजाना ऐसा 2 से 3 बार करें. आप सभी तरह के दांतों के रोगों से मुक्ति पा लेंगे.
  • रोजाना 10 ग्राम तिल चबाकर निगलने से मसूड़े हेल्दी हो जाएंगे और दांत मजबूत हो जाएंगे.आंखों के लिए तिल का प्रयोग-
  • तिल सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं बल्कि आंखों के लिए भी फायदेमंद है.
  • तिल का प्रयोग करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. सर्दियों में तिल के फूलों पर पड़ने वाली ओस की बूंदों को आंखों में डालें. इन ओस की बूंदों को आप शीशे की बोतल में भी रखकर जब भी आंखों में कोई समस्या लगे तो इन बूंदों को आंख में डाल लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here