
फिट रहने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं, लोग जिम, योगा डाइटिंग सबकुछ करते हैं, लेकिन कई बार इन सब उपायों का कोई फर्क नहीं पड़ता। अक्सर आपकी अपनी गलतियों की वजह से वजन पर काबू पाना मुश्किल होता है। जानें कौन सी हैं वो गलतियां जो आप अनजाने में कर बैठते हैं।

- अक्सर हम नाश्ते और खाने के बीच में काफी लंबा गैप कर देते हैं। ऐसे में लंबे अंतराल के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इससे शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा कम होने की संभावना बढ़ जाती है। लंबे समय तक खाली पेट रहने के बाद ढेर सारा खाना खाने से एसिडिटी, आलस्य आदि की शिकायत भी हो सकती है।
- खाने को बिना चबाए खाने से भी मोटापा बढ़ने की संभावना रहती है। इससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है।
- टीवी देखते हुए खाना ये खराब आदत है, टीवी देखते हुए खाते वक्त आपको ध्यान नहीं रहता कि आप कितना और क्या खा रहे हैं। इस बात पर आपका ध्यान नहीं रहता, जिसके कारण अक्सर आप ज़्यादा खा लेते हैं और वजन बढ़ जाता है। एक दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखने से मोटापा बढ़ने की संभावना 20 प्रतिशत बढ़ जाती है।



