बड़ी खबर: अमर सिंह और शिवपाल यादव पार्टी छोड़ने को तैयार!

मुलायम और अखिलेश की लड़ाई  मानो स्वाभीमान की लड़ाई बन गई है। पार्टी के लिए बेटे की शर्तो के आगे पिता मुलायम को झुकना गवारा नही।

 

shivpal

सपा  का “दंगल” अब कौन सा इतिहास रचने वाला है किसी को पता नही। पर इन सब के बीच खबर है कि चाचा शिवपाल भतीजे की शर्तो के आगे झुकने को तैयार हो गए है। पर मुलायम जिद पर है कि वो अखिलेश की शर्त नही मानेंगे। पार्टी की स्थिति को सुलझााने के लिए आज मुलायम और शिवपाल दिल्ली में अमर सिंह से मिलने वाले है। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक के बाद सारी स्थिति सामान्य हो जाए।

सूत्रों  के हवाले से खबर आ रही है कि अमर सिंह पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं और शिवपाल भी पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. यही नहीं अखिलेश के लिए शिवपाल अपनी सीट जसवंत नगर सीट छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन मुलायम सिंह अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि मुझे अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जा सकता. हम अखिलेश से लड़ने को तैयार हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here