मच्छर का काटना भी एक्सीडेंट, मिलेगा बीमा क्लेम …

 

10-mosquito-bites-skin

नई दिल्ली: अगर आपने भी अपना बीमा करवा रखा है तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, अब मच्‍छर के काटने पर होने वाली बीमारी से मौत होने पर भी आप बीमा क्लेम कर सकते हैं. हाल ही में ये आदेश जारी किया गया है. जानिए, क्या है ये नया रूल.

बीमाधारकों को लाभान्वित करने वाली एक व्यवस्था के तहत राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने कहा है कि मच्छर काटने से मलेरिया के शिकार व्यक्ति की मौत एक दुर्घटना है.

न्यायमूर्ति वी के जैन ने कहा कि यह स्वीकार करना हमारे लिए मुश्किल है कि मच्छर के काटने की वजह से हुई मौत दुर्घटना से हुई मौत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि इस बात में बमुश्किल कोई विवाद हो सकता है कि मच्छर का काटना ऐसी चीज है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती और अचानक हो जाती है.

आयोग ने कहा कि बीमा कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार दुर्घटना में सांप का काटना और कुत्ते का काटना जैसी घटनाएं शामिल हो सकती हैं. ऐसे में यह दलील हजम करने में बड़ी मुश्किल है कि मच्छर के काटने से हुई मलेरिया बीमारी है न कि एक एक दुर्घटना.

यह आदेश मौसमी भट्टाचार्य के बीमा दावे पर आया है जिनके पति देबाशीष की जनवरी, 2012 में मौत हो गयी थी.

देबाशीष ने बैंक ऑफ बड़ौदा से होमलोन लिया और नेशनल इश्योरेंस कंपनी से बीमा पॉलिसी ली थी. बीमित राशि उनकी मौत होने पर देय थी.

मौसमी जब अपना होम लोन खत्म करवाने बीमा कंपनी के पास पहुंचीं तब उनका दावा खारिज कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here