पुणे (महाराष्ट्र).शहर के कोंढवा इलाके में शुक्रवार तड़के एक बेकरी में आग लग गई। बेकरी के अंदर मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई। आग सुबह 4.30 बजे के आसपास लगी। बताया जा रहा है कि बेकरी के मालिक ने बाहर से ताला लगाकर रखा था, जिसकी वजह से मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। हादसे के वक्त ये लोग बेकरी के अंदर सोए हुए थे।
Update:
– बेकरी का नाम बेक्स एंड केक्स है।
– पुलिस शुरुआत में इसे शार्ट सर्किट का मामला मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
– हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
– मरने वालों का नाम इरशाद खान (26), शानू अंसारी (22), जाकिर अंसारी (22), फहीम अंसारी (22), जुनैद अंसारी (25) और मार्क अंसारी (21) है।
– फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया।
– बेकरी में लगी आग का पता सुबह 6 बजे के आसपास चला। जब दुकान का शटर उठाया गया तो उसमें 6 मजदूरों के शव बुरी तरह से जली हुई हालत में मिले।
– पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– बेकरी मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।