बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड आजकल उत्तराखंड भम्रण पर है। चर्चा का बाजार गर्म है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले है। इसी बीच खबर आयी है कि महानायक अमिताभ बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी का उत्तराखंड में परिवार संग आए है। अब कयास लगाए जा रहे है कि दोनो ही अनुष्का और विराट की सगाई में शामिल होने आए है।
बता दे कि आज दिन में ही अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी जौलीग्रांट एयरपोर्ट अपने परिवार के साथ पहुंचे। अमिताभ बच्चन की झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक उयरपोर्ट के बाहर जुट गए। इसके बाद बच्चन और अंबानी एयरपोर्ट से नरेद्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए। रिपोर्ट्स बताते हैं कि अनुष्का के नज़दीकी दोस्त और परिवार के बाकी सदस्य वहां पहले से ही मौजूद हैं और कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का भी इसी होटल में रूके है। दोनो ने इंस्ट्राग्राम में फोटो भी शेयर किया है जिसमें वो एक पंडित के साथ खड़े है।
मीडिया में इन दिनों छाई खबरों के अनुसार, दोनों सिलेब्रिटी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सगाई कर अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहे हैं।
Tags: @#Anshuka-virat-getting-marry-amitabh-baccha & family-@3ambzni$#