क्या आपकी भी चांदी काली पड़ जाती है तो ये Try….

0
817

aid3846466-728px-care-for-and-clean-silver-jewelry-step-4

नई दिल्ली: शादियों का मौसम है ऐसे में हम सब यह कोशिश करते हैं कि न्‍यूली मैरिड कपल को कुछ यादगार उपहार दें. पहले लोग गोल्‍ड की ज्‍वैलरी देना ज्यादा पसंद करते थे, लेकिन नोटबंदी की वजह से गोल्‍ड की जगह सिल्‍वर ने ले ली है. चांदी के बर्तन, ज्‍वैलरी और डेकोरेटिव आइटम्स की भी अपनी एक खास जगह है लेकिन इसके साथ समस्या यह आती है कि ये बहुत जल्दी काले हो जाते हैं. सोगानी ज्वेलर्स की एम डी प्रीती सोगानी ने सिल्‍वर के आइटम्स को कालेपन से बचाने के कुछ सुझाव दिए हैं :

  • सिल्‍वर ज्‍वैलरी या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा ड्राई और सॉफ्ट कपड़े का प्रयोग करें. कभी भी किसी केमिकल या एसिड जैसे एलिमेंट्स का प्रयोग ना करें.
  • चांदी एक बहुत ही कोमल धातु है इसलिए बेहतर होगा की आप इसे गंदे हाथों से ना छुएं या दस्ताने पहन कर ही छुएं.
  • नमक चांदी को साफ करने के लिए जादुई रूप से काम करता हैं.
  • चांदी को हमेशा साफ सुथरी जगह पर ही रखें और हो सके तो इसे बटर पेपर या सॉफ्ट कपड़े में लपेटकर रखें.
  • चांदी को कभी भी प्लास्टिक में लपेट कर ना रखें और बहुत अधिक गर्म स्थान पर भी नहीं रखें.
  • टूथ पेस्ट चांदी की बहुत अच्छी सफाई कर देता है बस अपने चांदी के सामान पर टूथपेस्ट लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.
  • बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिला कर इसका पेस्ट बना लें फिर इसे सिल्‍वर ज्‍वैलरी या बर्तनों पर लगाकर किसी साफ कपड़े से पोंछ दें. यह चांदी की चमक को दुगना कर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here