LIVE:नोटबंदी से कुछ तकलीफ हुई है,लेकिन आगे फायदा होगा:पीएम मोदी

0
914

pm-modi_650x400_81482565146

मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर हैं और उन्होंने मुबंई में एनआईएसएम के नए कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए सरकार हर कदम उठाएगी. यह सरकार छोटे राजनीतिक फायदे के लिए देश की अर्थव्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. विमुद्रीकरण भी ऐसा ही कदम है. कुछ तकलीफ हुई है, लेकिन आगे फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आलोचकों ने भी सरकार की तारीफ की है. सिक्यूरिटी फाइनेंशियल मार्केट में एनआईएस के नए कैंपस का उद्घाटन किया.

  • पीएम मोदी ने कहा कि अब आलोचक भी हमारे विकास की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर सालों से लंबित संविधान संशोधन को संसद से पारित किया गया और जल्द ही जीएसटी लागू हो जाएगा.
  • पीएम मोदी ने कहाकि भारत को उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है. हमें अपनी प्रगति मापनी है तो 2012-13 में देखना होगा, जब रुपया तेजी से गिरता जा रहा था.

आज छत्रपति शिवाजी की मूर्ति की नींव रखेंगे PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक और मुंबई और पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

शिवाजी का ये स्मारक मुंबई के अरब सागर में समंदर तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर होगा. स्मारक में छत्रपति शिवाजी की विशालकाय मूर्ति होगी. जिसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर यानी 630 फीट होगी. सिर्फ शिवाजी के पुतले की ही ऊंचाई करीब 114 मीटर यानी करीब 375 फीट है. 32 एकड़ के चट्टान पर स्मारक तैयार किया जाएगा जहां 10 हजार लोग एक साथ विजिट कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here