खुशखबरी… जी हां बॉलीवुड की बेबो ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करीना और सैफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.’
उन्होंने कहा, ‘हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.’
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए करीना को उनके मां बनने की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेबो को लड़का हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.’
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan
— Karan Johar (@karanjohar) December 20, 2016