सबसे सेक्सी एशियाई महिला दीपिका पादुकोण से जानिए सेक्सी होने के असल मायने…

deepika-storyfb_647_020316105540-580x395

मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार दुनिया की सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुनी गई हैं. उन्होंने पिछले चार बार की विनर प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए लिस्ट में फर्स्ट रैंक पाई है. इस एनुअल लिस्ट को ब्रिटेन के न्यूजपेपर ‘ईस्टर्न आई’ ने पब्लिश किया.

फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डिजल के साथ हॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रही दीपिका ने अपने सेक्सी होने का मतलब बताते हुए कहा है कि इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है.

वे कहती हैं कि मेरे लिए सेक्सी का मतलब सिर्फ फीजिकल नहीं है. जिसके साथ आप सहज है वहीं सेक्सी है. आपका कॉन्फिडेंड होना सेक्सी है. इनोसेंस और जेंटलनेस होना सेक्सी है.”

आपको बता दें 2016 की सेक्सी महिला चुनने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों ने वोट किया. प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहीं. निया शर्मा तीसरे और आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं.

टॉप 10 में शामिल अन्य सेलब्स में सनाया ईरानी (छठवें), कैटरीना कैफ (सातवें), सोनम कपूर (आठवें), माहिरा खान (नौंवे) और गौहर खान (10वें) हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here