जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार सुबह सेना की यूनिट पर आतंकी हमला हुआ. सूत्रों के अनुसार हमलावरों ने पहले ग्रेनेट फेंका फिर फायरिंग शुरू की. आरंभिक सूचना के अनुसार यह आतंकी हमला सेना को केंद्र में रखकर किया गया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार 1 जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार सुबह करीब 5.30 बजे आतंकियों ने गोलीबार कर हमला किया. ग्रेनेड भी फेंके. कहा जा रहा है कि इस हमले में एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए हैं. अभी भी गोलीबारी जारी है. बता दे, सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और स्थानीय प्रशासन से आसपास के स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा कि इस फिदायीन हमले में आतंकी श्रीनगर की तरफ हाईवे से आए. 4 आतंकी होने की आशंका है. सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया और इलाके को खाली कराया गया.