आपका बच्चा टेंशन में रहता है, Try करे यें Tip…

depressedchild_header

लंदनः क्या आपका बच्चा टेंशन में रहता है? क्या आपका बच्‍चा बहुत ही निराश रहने लगा है? क्या आपके बच्चे में काम करने की कोई ललक नहीं है? अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आपका बच्चा डिप्रेशन का शिकार हो. लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जी हां, अब बच्चों को डिप्रेशन से निकालने के लिए म्यूजिक थेरेपी ट्रीटमेंट आ गया है.

बच्चों की इन परेशानियों का होगा इलाज-
हाल ही में एक रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि बच्‍चों की नेगेटिविटी, निराशा और इमोशंस संबंधी समस्याओं को म्यू्‍जिक थेरेपी के जरिए आसानी से दूर किया जा सकता है.

रिसर्च के नतीजे-
शोधकर्ताओं ने 8 से 16 साल तक के 251 बच्चों और किशोरों को इस रिसर्च में शामिल किया. इन बच्चों को म्यूजिक थेरेपी दी गई. इससे इन बच्चों का कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया. उनकी निराशा कम हुई यानि म्यूजिक थेरेपी का बच्चों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया.

कैसे की गई रिसर्च-
रिसर्च के दौरान बच्चों को दो समूहों में बांटा गया था जिसमें 128 बच्चों को नॉर्मल ट्रीटमेंट दिया गया जबकि 123 को म्यूजिक थेरेपी दी गई. ये वे बच्चे‍ थे जिनका पहले से भी इलाज चल रहा था.

एवरीडे हार्मोनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिएरा रिली ने कहा, “म्यूजिक थेरेपी ट्रीटमेंट का अक्सर बच्चों और किशोरों पर खास मेंटल हेल्थ की जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह पहला मौका है, जब एक रिसर्च के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया और इसके रिजल्ट भी पॉजिटिव निकले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here