‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’: हिलेरी को हराकर ट्रंप ने मारी बाजी..

trump-flashes-the-thumbs-up-jpg-crop-promo-xlarge2

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे. यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में ‘बड़ा फेरबदल’ करते हुए रिपब्लिकन ट्रंप ने डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को आश्चर्यजनक रूप से पछाड़ दिया, और उनकी जीत में फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना तथा ओहायो जैसे अहम राज्यों में मिली जीत का महती योगदान रहा.

अमेरिकी समयानुसार, आधी रात के बाद, 70 साल के ट्रंप इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों के जादुई आंकड़े 270 तक पहुंचने से महज 16 ही वोट पीछे थे. बाद में उन्होंने ये जादुई आंकड़ा भी छू लिया. फॉक्स न्यूज के आकलनों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार  हिलेरी के हिस्से में 215 कॉलेज वोट आए.

ये नतीजे हिलेरी के प्रचार अभियान के लिए एक झटका साबित हुए हैं, जिसने प्रचार अभियान पर न सिर्फ ट्रंप से ज्यादा धन खर्च किया था बल्कि प्रमुख राज्यों में अच्छा प्रदर्शन भी किया. अब ट्रंप 20 जनवरी 2017 से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में कार्यभार संभालेंगे.

इस प्रक्रिया में ट्रंप ने फ्लोरिडा, ओहायो, मिशिगन, आयोवा और विसकन्सिन समेत कई अहम राज्यों में जीत हासिल की है. ट्रंप ने गिने गए मतों में से 48.5 प्रतिशत मत हासिल किए हैं जबकि हिलेरी के 47 प्रतिशत मत हासिल किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here