यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अगर सपा जनता को सुविधाएं मुहैया करा रही है तो इसका प्रचार तो करेंगी ही। वहीं विपक्ष का मानना है कि मौजूदा सरकार, सरकारी खर्च में अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगी है। जो सरासर गलत है। पर अखिलेश भइया की माने तो, वो जो करेंगे उसका क्रेडिट भी उन्हें मिलना चाहिए।
यूपी सरकार को विपक्ष ने राशन कार्ड में उनकी तस्वीर को लेकर घेरा है। इन नए राशन कार्ड के कवर पर अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर छपी है.
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को इस बात की की शिकायत हो सकती है कि एंबुलेंस पर समाजवादी शब्द कैसे आ गया. बैग पर मेरी फोटो कैसे आ गई, राशन कार्ड पर फोटो कैसे आ गई. हम अगर गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो कम से कम हमारी सरकार का प्रचार तो हो.’
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में यह जरूरी है कि काम के साथ-साथ लोग जाने कि काम कौन कर रहा है.
अखिलेश के ये ट्शन देखकर तो जाहिर है कि सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में पीछे नही रहती। यूं तो सरकार सभी के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की बात कहती है। पर सच तो ये है कि ये सुविधाएं पूर तरीके से लोगों तक पहंुच नही पाती। ऐसे में सरकार ये चाहती है कि सुविधाओं का लाभ लोगों को भले ही हो न हो पर प्रचार प्रसार में कोई कमी न रह जाए।
अरे भई अखिलेश बाबू अगर जनता आपके काम से खुश होगी तो आपका नाम रटती रहेगी आपको जगह जगह पोस्टर लगाने की जरूयत नही होगी। खैर देखते ह़ै अखिलेश की ये मेहनत आने वाले चुनावों में रंग लाती है या नही। आप भी देखिए देखना दिलचस्प होगा..