दशहरा के मौके पर रावण का जो पुतला जलाया गया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि रावण के पुतले में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना जेएनयू की है. जिन लोगों ने पुतले को जलाने का दावा किया है वो एनएसयूआई से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं.
घटना मंगलवार रात की है, जब दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा दिखाया।छात्रों में मोदी के पुतले को रावण के पुतले की तरह 10 सिर वाला बनाया। इसमें पीएम मोदी के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव, अमित शाह, साध्वी प्रज्ञा, योगी आदित्यनाथ, आसाराम बापू, नत्थूराम गोडसे, जेनएयू वीसी, ज्ञानदेव आहूजा और कुछ अन्य लोगों की तस्वीर लगाई गई थी।
इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी मच गया है. बीजेपी ने मांग की है कि सोनिया गांधी इसके लिए माफी मांगे. इसके साथ ही बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने केस दर्ज करने की मांग की है. इस बीच कांग्रेस की ओर से मामले में सफाई भी दी जा रही है.
तत्कालीन जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब एक बार फिर जेएनयू में एक वीडियो वायरल हो गया है जिससे विवाद खड़ा हो रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इस मामले में टिप्पणी भी होने लगी है.