पंपोर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 57 घंटे बाद खत्म,दो आतंकी ढेर

0
928

indian_army_52

पंपोर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 57 घंटे बाद खत्म हो गया है. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में ईडीआई बिल्डिंग में घुसे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.सात-मंज़िला ईडीआई बिल्डिंग पूरी तरह सुरक्षाबलों के कब्ज़े में है. यह जानकारी सेना ने दी है.

दो दिन पहले पंपोर की ईडीआई बिल्डिंग में आतंकी घुसे थे जिसके बाद सोमवार सुबह छह बजे ऑपरेशन शुरू हुआ था. सेना के जवान बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए और ऑपरेशन को अंजाम दिया. दो दिन से लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ इतने लंबे वक्त तक इसलिए खिंच गई है, क्योंकि इस इमारत में आतंकवादियों को छिपने के लिए ‘बंकर’ जैसी सुरक्षा मिल रही है. यह भी लगता है कि उनके पास काफी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद है, और उनके इरादे यहीं टिके रहने और मुठभेड़ को लंबा खींचने के लगते हैं. इमारत को कई बार आग लग जाने के बावजूद आतंकवादी बाहर नहीं आए हैं.

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के कब्ज़े में कोई बंधक नहीं हैं, क्योंकि राज्य में आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से व्याप्त तनाव के माहौल की वजह से इमारत में पिछले तीन महीने से कोई क्लास नहीं लगाई जा रही थी.

 सेना की तरफ से मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया, ” EDI की इमारत में 60 कमरे थे इसलिए ऑपरेशन में वक्त लगा, संभव है कि मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here